RTC इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 विद्यार्थियों का अमेरिकी की कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: RTC इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RTC Institute of Technology) में डिप्लोमा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर के 7 विद्यार्थियों का अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी टेन्नेको ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड (Tennco Automotive India Limited) में कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) से चयन हुआ।

सभी चयनित विद्यार्थी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद कंपनी में अपनी सेवा देंगे। इनकी नियुक्ति कंपनी के बवाल (Haryana) इकाई में होगी।

RTC इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 विद्यार्थियों का अमेरिकी की कंपनी में हुआ प्लेसमेंट-Placement of 7 students of RTC Institute of Technology in American company

प्लेसमेंट ड्राइव में 220 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (Campus Placement Drive) में RTC IT के अलावा राज्य के पांच अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेज के 220 विद्यार्थियों ने हिस्सा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में 65 विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ और 35 का अंतिम रूप से चयन हुआ। सफल छात्रों को निदेशक AP सिंह, प्राचार्य डॉ टीके दास और प्रबंध निदेशक सुमीत राज (Sumeet Raj) ने बधाई दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article