विदेश

Plane crash China : चीन में उड़ते विमान में लगी आग, 132 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था

बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में गुआंग्शी की पहाड़ियों के बीच 132 लोगों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane crash China) हो गया।

इस बोइंग 737 विमान में उड़ान के दौरान जिस समय आग लगी, वह 30 हजार फुट की ऊंचाई पर था। बचाव कार्य में लगे लोगों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विमान में सवार किसी भी यात्री के बचने की उम्मीद नहीं है।

Plane crash China : चीन में उड़ते विमान में लगी आग, 132 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी।

यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के ग्वांगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3.07 पर उतरने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग की यात्री क्षमता 162 लोगों की है।

Plane crash China : चीन में उड़ते विमान में लगी आग, 132 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं

इसमें 12 सीटें बिजनेस क्लास की और 150 सीटें इकानॉमी क्लास की हैं। विमान में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य यात्रा कर रहे थे।

पहाड़ों के बीच उड़ान के दौरान विमान में अचानक आग लग गयी। जिस समय यह दुर्घटना हुई, विमान 30 हजार फुट की ऊंचाई पर 523 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर रहा था।

Plane crash China : चीन में उड़ते विमान में लगी आग, 132 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं

विमान की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार उड़ान के दौरान डेढ़ मिनट के अंदर इस भीषण दुर्घटना ने मूर्त रूप ले लिया।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पहाड़ों के बीच आग का बड़ा गुबार देखा गया। यह विमान चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की युन्नान प्रांत की सहायक कंपनी का था।

यह जून 2015 में एयरलाइंस को सौंपा गया था। इस तरह इसने अब तक मात्र साढ़े छह साल ही उड़ान भरी थी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि राहत व बचाव टीमें घटनास्थल पर सक्रिय हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker