पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले की मुफ्फसिल थाना पुलिस (Muffsil Thana Police) ने शनिवार को PLFI के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी का नाम मंगल सिंह तुबिद उर्फ बोडा बताया गया है। SP आशुतोष शेखर ने शनिवार को बताया कि चार दिसम्बर 2014 को खान सुरक्षा निदेशालय (Mines Safety Directorate) के अधिकारी और कर्मचारियों को PLFI उग्रवादियों ने बंदी बना लिया था। मामले में फरार चल रहे उग्रवादी को आठ साल के बाद गिरफ्तार किया है।
फरार आरोपित गिरफ्तार
SP ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस बल (Chaibasa Police Force) , CRPF बटालियन और झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) के साथ संयुक्त रुप से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपित को गिरफ्तार किया।