नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने साथ ही इस हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है।
इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनायें। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में बाबूगंज सागरा के पास रविवार रात एक ट्रक और जीप की जबरदस्त भीडंत में कम से कम छह लोग मारे गये और चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, हादसे के शिकार हुये ये सभी लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, जब रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।