PM मोदी ने मां के निधन का अपने जिम्मेदारियों पर नहीं पड़ने दिया असर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

अहमदाबाद: PM नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी मां के निधन (PM Narendra Modi Mother Death) का अपने आधिकारिक कार्यक्रमों पर असर नहीं पड़ने दिया।

मां का अंतिम संस्कार (Funeral) करने के कुछ घंटों के भीतर, मोदी ने यहां राजभवन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और कोलकाता में अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

अहमदाबाद के एक अस्पताल में 99 साल की उम्र में मोदी की मां हीराबेन (Mother Heeraben) का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

PM मोदी ने मां के निधन का अपने जिम्मेदारियों पर नहीं पड़ने दिया असर - PM Modi did not let his mother's death affect his responsibilities

प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे अहमदाबाद

मोदी को 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration And Foundation Stone laying) करने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा करना था लेकिन मां के निधन के बाद उन्हें अहमदाबाद आना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे अहमदाबाद पहुंचे और हीराबेन का अंतिम संस्कार किया और करीब साढ़े 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) के जरिए कोलकाता में कार्यक्रमों को संबोधित किया।

PM मोदी ने मां के निधन का अपने जिम्मेदारियों पर नहीं पड़ने दिया असर - PM Modi did not let his mother's death affect his responsibilities

 

मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने, कोलकाता मेट्रो के जोका-टाटातला खंड का उद्घाटन करने और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे और दोपहर 12 बजे कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद (National Ganga Council) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे।

अहमदाबाद पहुंचने के बाद मोदी ने डिजिटल माध्यम से इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वीडियो कांफ्रेस के जरिए ट्रेनों (Trains) को हरी झंडी दिखाई।

Share This Article