<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी <a href="http://newsaroma.com/thank-you-narendra-modi-pms-hoardings-on-canadian-roads/"><strong>(Narendra Modi)</strong></a> ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि अगले माह देश में राष्ट्रपति चुनाव <a href="http://newsaroma.com/france-presidential-election-voting-begins-challenge-of-inflation-to-five-year-rule/">(Presidential election)</a> होने वाले हैं। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आयेंगे।</p>