नई दिल्ली: America की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे।
यहां पर PM Narendra Modi ने कहा कि उन्हें विश्वास है इस यात्रा से अरब राष्ट्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।
PMO ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले मिस्र (Egypt) के काहिरा (Cairo) पहुंचे।
Airport पर प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली (PM Mustafa Madbouli) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
PMO ने प्रधानमंत्री के काहिरा आगमन की तस्वीरें भी शेयर की।
PM नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
PM नरेंद्र मोदी ने भी Tweet किया, एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं।
मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए भारत-मिस्र संबंध फलेंगे-फूलेंगे।
PM Modi ने कहा मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।
खास अंदाज में PM Modi का स्वागत
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे।
आगमन पर औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एक खास अंदाज में मिस्र के PM Mustafa Madbouli ने एयरपोर्ट पर PM Modi का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह 26 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।