HomeUncategorizedPM मोदी 16 अक्टूबर को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को करेंगे...

PM मोदी 16 अक्टूबर को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट राष्ट्र को करेंगे समर्पित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) वित्तीय समावेशन को और ज्यादा व्यापक बनाने के लिए 16 अक्टूबर को 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (Digital Banking Units) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री इन DBU को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वित्त मंत्री कार्यालय ने TWEET कर यह जानकारी दी।

सरकार DBU की स्थापना डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से कर रही है। इसके तहत सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को (Union Territories) कवर किया जाएगा।

सरकार के इस प्रयास में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, 12 निजी बैंक और एक लघु वित्त बैंक भाग ले रहे हैं। ये DBU ग्राहकों को सालभर बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं तक किफायती, सुविधाजनक पहुंच और बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगी।

सीतारमण ने  75 जिलों में 75 DBU की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी

दरअसल ये डीबीयू ब्रिक एंड मोर्टार आउटलेट्स (DBU Brick and Mortar Outlets) से संचालित की जाएंगी, जहां लोगों को बचत खाता खोलने, बैलेंस-चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, राशि अंतरित करने, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने, लोन के लिए आवेदन करने, जारी किए गए चेक के लिए स्टॉप-पेमेंट निर्देश देने, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने, खाते का विवरण देखने, करों का भुगतान करने, बिलों का भुगतान करने और नामांकन करने आदि जैसी विभिन्न डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट (Union Budget) भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 DBU की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...