रांची/पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (मंगलवार) झारखंड के देवघर और बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री देवघर में झारखंड को 16,800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वो पटना में बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhan Sabha Building in Patna) के शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह शाम चार बजे शुरू होगा।
प्रधानमंत्री देवघर में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ एम्स की सौगात देंगे। इसके अलावा देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट (Passenger flight) को भी हरी झंडी भी दिखाएंगे।
देवघर में प्रधानमंत्री 16800 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे। देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा भवन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाए गए 40 फीट ऊंचे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। ढाई टन वजन का कांसे से बना यह स्तंभ बिहार की 100 वर्षों की विधायी यात्रा की निशानी है।
इसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने 21 अक्टूबर 2021 को रखी थी। प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करने के साथ उसमें कल्पतरु का पौधा भी रोपेंगे।
प्रधानमंत्री देवघर में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे
वो विधानसभा संग्रहालय एवं अतिथिशाला की आधारशिला ऑनलाइन रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान बिहार की विधायी यात्रा पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर देवघर और पटना में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और झारखंड के दौरे को लेकर ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है कि वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए झारखंड और बिहार जा रहे हैं। वे देवघर में 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन (Foundation stone laying and inauguration of development works) करेंगे।