रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जुलाई के दूसरे सप्ताह में देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
इन दिनों देवघर हवाई अड्डा जाने के लिए अच्छी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। करीब 1.03 किलोमीटर रोड का निर्माण हो रहा है, जो एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग (airport terminal building) को जोड़ेगा।
ऐसे में सड़क बेहतर बनाने के लिए इंजीनियरों और ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं। हवाई अड्डा (Airport) पहुंच पथ के निर्माण को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है।
सचिव द्वारा अभियंता प्रमुख, अभियंता यातायात, मुख्य अभियंता एनएच-2 देवघर हवाई अड्डा पहुंच पथ के अधूरे कार्य को अपनी देखरेख में गुणवत्ता पूर्वक एवं विशेषज्ञों के अनुरूप अविलंब पूर्ण कराते हुए वीडियो व फुटेज तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
कई सड़कों का निर्माण अभी तक पूर्ण रूप से नहीं किया गया
पथ में डामरीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। पथ के दोनों एलाइनमेंट का विशिष्टियों एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से किया जाना बाकी है।
इसे जल्द पूरा करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि हवाई अड्डा को जोड़ने वाली कई सड़कों का निर्माण अभी तक पूर्ण रूप से नहीं किया गया है।
सड़क सुरक्षा एवं आवागमन (Road Safety & Traffic) की सुविधा के तहत स्थलों का चयन कर सूचना पट्ट एवं अन्य आवश्यक रोड कार्य स्थापित किया जाना बाकी है।