भारत

PM मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात (Gujarat) दौरे पर रहेंगे।

वो 11 अक्टूबर की शाम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।

14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

श्री महाकाल लोक

इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं (Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोढेरा (Modhera) को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव (Solar Powered Village) घोषित करेंगे।

मेहसाणा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं को समर्पित और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोधेश्वरी माता (Modheshwari Mata) मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और मेहसाणा में सूर्य मंदिर (Sun Temple) जाएंगे।

श्री महाकाल लोक

अहमदाबाद में 1300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री भरूच में केमिकल (Chemical) और फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical) सेक्टर पर फोकस 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री अहमदाबाद (Ahmedabad) में 13 सौ करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे।

जामनगर में 1460 करोड़ रुपये की सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं का समर्पण और आधारशिला रखी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker