नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जुलाई को झारखंड के देवघर और बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री इस दौरान देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह (Closing Ceremony of Centenary Celebrations of Bihar Legislative Assembly) को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को देवघर और पटना का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:15 बजे देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद दोपहर लगभग 2:40 बजे, वह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।