लोहरदगा: पेशरार थाना (Peshrar Police Station) क्षेत्र स्थित कोर्गो गांव (Korgo Village) में पुलिस और नक्सली (Maoists) के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। पुलिस के अनुसार रविंद्र गंझू दस्ते के नक्सली Chandrabhan Pahan ओर Govind Brijaya नामक दो नक्सलियों को गोली लगी है।
सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
CRPF 158 बटालियन ओर झारखंड पुलिस इलाके में अभियान चला रही है। सूचना मिली थी कि इलाके में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है।
इसी सूचना पर कोर्गो में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा था, पुलिस को देख नक्सली गोलीबारी करने लगे।
जवाबी कार्रवाई करते सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें दो नक्सलियों को गोली लगी।