देवघर: जसीडीह पुलिस (Jasidih Police) ने 35 केवी ट्रांसफॉर्मर (Transformer) डकैती (Robbery) कर लेने मामले में सात अप्राथमिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन (4-Wheeler) और छह मोबाइल (Mobile) बरामद किया है।
SDPO कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस
SDPO कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में SDPO पवन कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर की रात को एनएच रोड (NH-Road) पर रोहिणी के समीप 30-35 नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया था।
बिजली विभाग (Electricity Department) के वरीय पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर जसीडीह (Jasidih) थाना में थाना कांड संख्या 482/2022 धारा 395 के तहत 30-35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई।
मामले के अनुसंधान में सौरव मण्डल, नविन कुमार, गणेश कुमार रजक, सन्नी पासवान चारो सिंदरी धनबाद, मोहमद नैयर आलम कतरास, वाशीम शेख बलियापुर व विजय शंकर सिंदरी रोड़ा बांध सिंदरी (Sindri) धनबाद (Dhanbad) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
आरोपितों ने ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में प्रयुक्त तांबे को बेच दिया है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये थी।