धनबाद में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपी युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, भेजा जेल

0
18
rape arrest
Advertisement

धनबाद: एक नाबालिग (Minor) बच्ची ने 17 मार्च को अपने यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 18 मार्च को आरोपी 22 साल के युवक रितेश को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।

मामला सिंदरी थाना (Sindri Police Station) क्षेत्र की मनोहरटांड़ नूतनडीह बस्ती की है। आरोपी बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

अपनी लिखित शिकायत में लड़की ने बताया है कि बोकारो के नवाडीह थाना (Nawadih Police Station) के भेंडरा गांव के रितेश विश्वकर्मा ने शादी का झांसा देकर Sexual Exploitation किया, जिससे वह गर्भवती (Pregnant) हो गई।

सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिंदरी पुलिस ने धारा 376, 4/6 POCSO ACT अधिनियम (2012 के तहत कांड संख्या 26/23 दर्ज किया और नवाडीह पुलिस की मदद से भेंडरा गांव में दबिश देकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।