धनबाद: 25 अगस्त को हुई हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़, मारपीट और भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार पर हुए प्राणघातक हमले के सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों में भाजपा नेता सतीश महतो (Satish Mahto) को लोदना के तिलाईबनी बस्ती स्थित उसके रिश्तेदार के घर सोमवार की रात छापेमारी (Raid) कर गिरफ्तार कर लिया।
लोदना ओपी , तिसरा और अलकडीहा पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी (Raid) कर सतीश महतो को गिरफ्तार किया।
DSP अभिषेक कुमार ने सतीश महतो की गिरफ्तारी की पुष्टी की। गिरफ्तार (Arrested) सतीश महतो को सिंदरी थाना लाया गया। इसके बाद सिंदरी पुलिस ने मंगलवार को Jail भेज दिया।