झारखंड

महुआ शराब की 4 भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 10 क्विंटल जावा महुआ नष्ट…

जहाँ 3 भट्ठियों को नस्ट किया गया और दूसरी छोटकीबागी में जहाँ पुलिस ने एक भट्ठी को ध्वस्त कर दिया

कोडरमा: कोडरमा में पुलिस ने छापेमारी कर दो जगहों से कुल महुआ शराब (Mahua Wine) की 4 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया।

बता दें कि पहली छापेमारी (Raid) डुमरियाटाड़ जंगल में की गई जहाँ 3 भट्ठियों को नस्ट किया गया और दूसरी छोटकीबागी में जहाँ पुलिस ने एक भट्ठी को ध्वस्त कर दिया।

गुप्त सुचना पर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर रविवार को कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में अभियान चलाकर अवैध संचालित महुआ शराब (Illegal Operated Mahua Liquor) की भट्ठियों पर छापामारी की गयी।

10 क्विंटल जावा महुआ नष्ट

जिला मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर डुमरियाटांड और छोटकीबागी के जंगल में कई साल से अवैध महुआ शराब की भट्ठी संचालित की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने लगभग 10 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए दो दर्जन से भी अधिक ड्राम और शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया।

शराब बनाने वाले फरार

छापेमारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग फरार हो गए। बता दें कि SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) ने थाना प्रभारी को निर्देश देकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्ठी को नष्ट करने का निर्देश दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker