HomeUncategorizedश्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में इस्तेमाल हथियार...

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

Published on

spot_img

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shradha Murder case) मामले में पुलिस (Police) ने बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने श्रद्धा की हत्या (Murder) में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार (Weapon) को बरामद कर लिया है। बरामदगी के साथ ही पुलिस ने इस हथियार को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, (CFSL) जांच के लिए भेज दिया है।

इसी के साथ पुलिस ने एक अंगूठी (Ring) भी बरामद की है, जो अंगूठी श्रद्धा की है। सूत्रों के अनुसार, आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद ये अंगूठी अपनी एक और प्रेमिका को गिफ्ट (Gift) कर दी थी, जो कि पेशे से साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) थी।

15 दिनों से पुलिस कर रही थी हथियार की तलाश

इस हत्याकांड को सुर्खियों में आए 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ वो हथियार नहीं लग सका था, जिससे आरोपित हत्यारे आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) ने श्रद्धा की हत्या की थी।

आफताब, श्रद्धा का बॉयफ्रैंड (Boyfriend) था और उसके कबूलनामे के मुताबिक, उसी ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े किए थे। इस भयंकर हत्याकांड के बाद आए दिन आफताब नए खुलासे करता रहा है।

हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हो रहा था। जिस तरह की जानकारी आफताब दे रहा था, उससे पुलिस को लगा कि वो उन्हें भ्रमित कर जांच को भटकाने की कोशिश में है।

ऐसे में पुलिस ने आफताब के नार्को (Narco) और पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraphy Test) की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने के बाद आफताब के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच पुलिस को वो अहम सबूत मिल गए हैं, जिससे इस केस में अहम माना जा सकता है।

5 दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्या मामले में आरोपित आफताब की चौथे चरण की पॉलीग्राफ जांच हुई। इसके बाद ही नार्को टेस्ट पांच दिसंबर को हो सकता है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि रोहिणी में स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में सोमवार और मंगलवार को पॉलीग्राफ जांच के दो सत्र होंगे। पूनावाला पहले ही पॉलीग्राफ जांच के तीन सत्रों से गुजर चुका है।

पॉलीग्राफ जांच को लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detact Test) के रूप में भी जाना जाता है। पॉलीग्राफ जांच में रक्तचाप, नब्ज और सांस की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं।

लिव इन रिलेशन में रहते थे आफताब और श्रद्धा

उल्लेखनीय है कि मुंबई (Mumbai) निवासी श्रद्ध वालकर (27) की कथित तौर लिव-इन-पार्टनर (Live – in – Partner) पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद उसने शव (Deadbody) के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज (Fridge) में रखे रखा और फिर एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा।

पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई।

मंगलवार को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...