रांची हिंडपीढ़ी के राज के हत्या मामले में दो लोगों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

0
35
jh murder
Advertisement

रांची: कोतवाली थाना (Police Station) क्षेत्र स्थित नूर नगर से पुलिस (Police) ने मोहम्मद राज खान (18) का शव बरामद किया है।

स्थानीय लोग हत्या (Murder) की आशंका जता रहे हैं। वह खुद्दुस खान का पुत्र बताया जा रहा है। मृतक अरमान गली उमर फारूक मस्जिद छोटा तालाब (Pond) के नजदीक का रहने वाला था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए RIMS भेज दिया।

इंस्पेक्टर (Inspector) शैलेश प्रसाद ने बताया कि युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले है। मामले को लेकर अज्ञात अपराधियों (Criminals) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।

मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। दो लोगों का नाम सामने आया है। उनकी भी तलाश में छापेमारी (Raid) की जा रही है।