रांची : झारखंड में पुलिसकर्मियों को अब 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने प्रत्येक वर्ष 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव को भेजने की स्वीकृति प्रदान की है।
झारखंड पुलिस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Men’s Association) द्वारा साल 2018 से ही क्षतिपूर्ति अवकाश लागू करने की मांग की जा रही है।
इसे लागू करने के लिए पुलिस की दोनों एसोसिएशनों ने कई बार सरकार (Government) से गुहार भी लगायी है।
हालांकि, अबतक पुलिस की मांगें पूरी नहीं हो पायी है। पुलिसकर्मियों की मांग है कि 13 माह के वेतन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों (Policemen) की क्षतिपूर्ति अवकाश की बहाली भी की जाए।