रांची: झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) शुक्रवार सुबह अचानक दिल्ली रवाना हो गए।
दिल्ली में उनकी किसी भी राजनीतिक शख्सियत (Political figure) से मुलाकात करने की फिलहाल सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को UPA प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इधर, राज्य सरकार ने पांच सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है।