विभिन्न थानों में 54 ASI की हुई पोस्टिंग, रांची SSP ने दिया जल्द योगदान का आदेश

इस स्थिति में थानों में कामकाज पर कोई असर न पड़े, इसके लिए नई Posting की गई है

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के सीनियर SP किशोर कौशल (Kishore Kaushal) ने 54 ASI को विभिन्न थानों में योगदान देने का आदेश जारी कर दिया है।

शीघ्र योगदान (Early Contribution) करने को कहा गया है। गौरतलब है कि हाल में कई थानेदार रिटायर हुए हैं और कई का प्रमोशन भी हुआ है। इस स्थिति में थानों में कामकाज पर कोई असर न पड़े, इसके लिए नई Posting की गई है।

TAGGED:
Share This Article