झारखंड

कोडरमा SDPO प्रवीण पुष्कर ने लिया प्रभार

कोडरमा: कोडरमा (Koderma) के नए SDPO के रूप में प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को प्रभार ग्रहण किया। वे इसके पहले जमशेदपुर (Jamshedpur) में ट्रेनी (Trainee) सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में कार्य कर रहे थे। वे मूलत: पडोसी राज्य बिहार (Bihar) के सुपौल के रहने वाले हैं।

2020 बीच के IPS

पुष्कर 2020 बीच के IPS हैं और प्रशिक्षण उपरांत कोडरमा (Koderma) में उनका पहला पदस्थापन (Posting) है। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर वे सदैव उपलब्ध रहेंगे, वहीं लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता देंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता (First Priority) पुलिस-पब्लिक (Police-Public) के बीच भरोसा (Trust) बढाने का रहेगा।

उन्होंने साफ कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) को बढावा दिया जाएगा। अपराध नियंत्रण पर जोर रहेगा।

इधर कोडरमा के पूर्व SDPO अशोक कुमार का तबादला एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) में हो गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker