झारखंड

JSSC-JPSC की परीक्षा में उम्र में छूट की मांग पर Twitter पर आंदोलन की तैयारी

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की आगामी परीक्षा (JSSC-JPSC exam) को लेकर टि्वटर पर झारखंड के विद्यार्थियों की कैंपेन चलाने की तैयारी है।

यह आंदोलन किसी मैदान या किसी के आवास या दफ्तर के सामने नहीं सोशल मीडिया पर होगा।

छात्रों की मांग है कि उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाए। इस मांग को लेकर छात्र टि्वटर पर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर एक पोस्टर (Posters) भी साझा किया जा रहा है।

राज्य के युवाओं से #5yearAgeRelacationJsscExam के साथ Tweet and Retweet करने की अपील की गई है। मांग के समर्थन में छात्र पांच नवंबर को आंदोलन करेंगे।

कई शिक्षण संस्थानों ने भी छात्रों को भरोसा दिया है कि वह साथ देंगे

छात्रों ने यह कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा। सरकार अगर इस तरह हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो हम सड़क पर उतरेंगे।

इस संबंध में छात्र नेता गुलाम हुसैन ने कहा कि सरकार ने साल 2021 में झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने नियुक्ति वर्ष की घोषणा की थी लेकिन इसमें सरकार असफल रही।

साल 2022 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया लेकिन सरकार के वादे यहां भी असफल रहे। गुलाम ने कहा कि इस आंदोलन में कई शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) ने भी छात्रों को भरोसा दिया है कि वह साथ देंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker