अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा शिफ्ट करने की तैयारी

0
29
advocate-rajeev-kumar
Advertisement

रांची: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate Rajeev Kumar) के विरुद्ध मनी लॉन्डिंग के मामले में अनुसंधान कर रही ED अब राजीव कुमार को कोलकाता के अलीपुर जेल से स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची (Birsa Munda Central Jail Ranchi) स्थानांतरित कराने की तैयारी में है।

ED उन्हें रांची के सेंट्रल जेल लाना चाहती है

राजीव कुमार को कोलकाता में दर्ज केस में जमानत मिल गई है, लेकिन ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत से जमानत मिलने तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।

ED उन्हें रांची के सेंट्रल जेल लाना चाहती है, ताकि मनी लॉन्डिंग मामले में पूछताछ व ट्रायल में सहूलियत हो सके। राजीव कुमार को बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने गत 31 जुलाई को 50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया था।