सिमडेगा: JAC बोर्ड (JAC Board) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर (Matric & Inter) की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) मंगलवार से शुरू होने जा रही है।
बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केन्द्र भी निर्धारित कर दी गई है। वहीं परीक्षा लिखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शहर आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।
सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे से होगी निगरानी
बताया गया है कि इस वर्ष जैक बोर्ड परीक्षा (JAC Board Exam) में कुल 13313 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें Matric में 8138 एवं Inter में 5175 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस बार Matric की परीक्षा के लिए कुल 24 एवं Inter की परीक्षा के लिए कुल 7 केन्द्र बनाएं गए हैं। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
साथ ही सभी केन्द्रों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए प्रर्याप्त मात्रा में डेस्क बेंच लगाए जा चुके हैं। वहीं सभी केन्द्रों में शौचालय और पेयजल (Toilets & Drinking Water) की भी व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परिक्षा के लिए डीसी आर रॉनिटा ने कई निर्देश जारी किए है।