रांची: झारखंड के DGP नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) फरवरी 2023 में रिटायर हाे रहे हैं। उनके अवकाश ग्रहण (Retirement) करने में अब चार माह से भी कम समय बचा है।
ऐसे में Jharkhand में नए DGP के चयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया (Process Required) शुरू हाेगी। प्रावधान के अनुसार, नए DGP के चयन के लिए चार माह पूर्व ही UPSC काे नाम भेजा जाना चाहिए।
इसे लेकर आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि नवंबर में ही झारखंड से DGP के दावेदारों के नाम UPSC काे भेज दिए जाएंगे।.
सातवें नंबर पर ADG आरके मल्लिक का नाम
वरीयता के आधार पर कुल सात लाेगाें के नाम UPSC काे इस बार भेजे जाने की उम्मीद है। वैसे ताे छह नाम भेजे जाने थे, लेकिन छठा नाम ADG प्रशांत सिंह का है।
जबकि सातवें नंबर पर ADG आरके मल्लिक (RK Mallick) का नाम है। दाेनाें 1992 बैच के IPS अफसर हैं। इसलिए एक ही बैच के हाेने के नाते प्रशांत सिंह के अलावा आरके मल्लिक का नाम भी भेजा जा सकता है।