भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत को खो दिया है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने Tweet में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत को खो दिया है। एक युग बीत चुका है, जब उन्होंने अपने देश और लोगों को 7 दशकों से अधिक समय तक सम्भाला। मैं यूके के लोगों के दुख में उनके साथ हूं और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।

दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार व ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi) ने Tweet किया कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय गरिमा की प्रतीक थीं।

जिन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य की गहन भावना का परिचय दिया। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। ओम शांति

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker