राष्ट्रपति कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में ‘AROGYA VANAM’ का किया उद्घाटन

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति संपदा में एक नव विकसित आरोग्य वनम् का उद्घाटन किया। यह वनम् अब जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। 6.6 एकड़ में फैले आरोग्य वनम् को योग मुद्रा में बैठे मनुष्य के आकार में विकसित किया गया है।

इसमें लगभग 215 जड़ी-बूटियां और पौधे शामिल हैं जिनका उपयोग आयुर्वेद में चिकित्सीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है। इस वनम् की कुछ अन्य विशेषताओं में पानी के फव्वारे, योग मंच, जल चैनल, कमल तालाब और एक दृश्य बिंदु शामिल हैं।

आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव शरीर पर उनके प्रभावों को प्रचारित करने के उद्देश्य से आरोग्य वनम् की अवधारणा की कल्पना की गई है।

राष्ट्रपति ने आरोग्य वनम् का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री के साथ इसका भ्रमण भी किया। इस मौके पर राष्ट्र की प्रथम महिला सविता कोविन्द सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Share This Article