नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 4.5 लाख लाभार्थियों के लिए आयोजित ‘‘गृह प्रवेशम’’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
PM कार्यालय( PMO) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
जनसमूह को संबोधित भी करेंगे
PMO ने कहा, ‘‘धनतेरस के (Dhanterash )मौके पर 22 अक्टूबर कोPM मोदी वीडियो कांफ्रेंस के (Press Confrence) माध्यम से मध्य प्रदेश के सतना में PMAY-G के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेशम में भाग लेंगे। PM इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।’’
29 लाख आवास निर्मित किए गए
बयान में कहा गया कि इस योजना के (Policy) तहत मध्य प्रदेश में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 29 लाख आवास निर्मित किए गए है।
PMO ने कहा कि PM का लगातार प्रयास रहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाओं से युक्त एक अपना मकान मिले। शनिवार को होने वाला कार्यक्रम इसी दिशा में एक और कदम है।
निर्माण को मंजूरी दी गई
प्रधानमंत्री आवास योजना के (Prime Minister’s Housing Scheme) तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 38 लाख आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गई है और इनमें 29 लाख मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।