HomeUncategorizedप्रधानमंत्री ने की बाबा केदार की पूजा-अर्चना, मांगी राष्ट्र कल्याण की कामना

प्रधानमंत्री ने की बाबा केदार की पूजा-अर्चना, मांगी राष्ट्र कल्याण की कामना

Published on

spot_img

देहरादून: Prime minister (प्रधानमंत्री) बनने के बाद नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को छठवीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचकर माथा टेका।

इस दौरान Kedarnath Dham (केदारनाथ धाम) में पूजा-अर्चना करते हुए देश की समृद्धि और खुशहाली के साथ कल्याण की मंगल कामना की।

आदिगुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान नंदी का आशीर्वाद लेकर मंदिर की परिक्रमा की।

मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Puskar Dhami) भी मौजूद रहे।

Narendra Modi Kedarnath Vist

प्रधानमंत्री ने रुद्राभिषेक कर आधा घंटा पूजा-अर्चना की

सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी पहने प्रधानमंत्री ने तीर्थ पुरोहित समाज का अभिवादन किया। मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान है।

प्रधानमंत्री ने बाबा केदार (Baba Kedar) को नमन कर मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान करते ही भगवान भोले के सामने शीश झुकाया।

भगवान केदार का रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) कर करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना की। पूजा संपन्न होने के बाद गर्भ गृह से बाहर आकर भगवान नंदी का आशीर्वाद लेकर मंदिर की परिक्रमा की।

Narendra Modi Kedarnath Vist

गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोप-वे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने एटीवी (All-Terrain Vehicle) के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोप-वे का शिलान्यास किया।

1267 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 9.7 कि.मी. के इस रोप-वे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी।

गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं। इस रोप-वे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुर्ननिर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) में शामिल है।

Narendra Modi Kedarnath Vist

आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की

बाबा के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर के चारों तरफ रेड कार्पेट (Red Carpet) बिछाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के खास परिधान चोला डोरा और पहाड़ी टोपी के साथ सफेद पोशाक में नजर आए। यह परिधान वहां की महिलाओं ने तैयार किया है।

केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Puskar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया।

Narendra Modi Kedarnath Vist

प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे

इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री वायुसेना (Airforce) के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) पर पहुंचे।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण,मंत्री सुबोध उनियाल, चंदन राम दास, रेखा आर्या सहित अन्य मंत्रियों व गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री सीधे हवाई मार्ग से केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचे।

Narendra Modi Kedarnath Vist

इस मौके पर प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस संधू, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

लालू प्रसाद, बेक जूलियस और सुधीर भट्टाचार्य की सजा बढ़ाने की CBI याचिका झारखंड हाईकोर्ट में मंजूर

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के देवघर ट्रेजरी से 89 लाख...

खबरें और भी हैं...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...