भाई राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा – ‘आप कुछ भी कर लीजिए, हम नहीं झुकेंगे’

भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता (Popularity) बहुत बढ़ी है और मोदी सरकार को यही हजम नहीं हो रहा।

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: Rahul Gandhi को मानहानि के मामले (Defamation Case) में मिली सजा और उनकी सांसदी जाने पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की प्रतिक्रिया सामने आई।

उन्होंने कहा कि ‘इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है।’

प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘आप कुछ भी कर लीजिए, हम नहीं झुकेंगे।’

प्रियंका गांधी ने नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहूल चौकसी (Mehul Choksi) मामले पर भी सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र (India’s Democracy) को अपने खून से सींचा।’

इसी दौरान कई कांग्रेस नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें सभी झुकने की नहीं बल्कि लड़ने की बातें कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

भाई राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा - 'आप कुछ भी कर लीजिए, हम नहीं झुकेंगे' Priyanka Gandhi furious over the cancellation of brother Rahul Gandhi's membership, said - 'Whatever you do, we will not bow down'

राजनीतिक लड़ाई रहेगी बरकरार

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि ‘ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी। हम पीछे नहीं हटेंगे।

राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) डरे हुए हैं इसलिए वो बार-बार राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं को डराते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं।’

भाई राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा - 'आप कुछ भी कर लीजिए, हम नहीं झुकेंगे' Priyanka Gandhi furious over the cancellation of brother Rahul Gandhi's membership, said - 'Whatever you do, we will not bow down'

राहुल गांधी की लोकप्रियता नरेंद्र मोदी को नहीं हो रही हजम

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार (Modi Government) की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण है।

भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता (Popularity) बहुत बढ़ी है और मोदी सरकार को यही हजम नहीं हो रहा।

उन्हें लग रहा है कि राहुल गांधी का मुंह बंद करना होगा क्योंकि अगर उन्हें बोलने दिया गया तो BJP सरकार से बाहर हो जाएगी।

भाई राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा - 'आप कुछ भी कर लीजिए, हम नहीं झुकेंगे' Priyanka Gandhi furious over the cancellation of brother Rahul Gandhi's membership, said - 'Whatever you do, we will not bow down'

आखिर क्यों डरते हैं मोदी ?

MP के पूर्व CM और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को मिली सजा पर कहा कि ‘अगर मोदी जी का मन साफ होता और हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) में Adani के घपले नहीं होते तो क्या कोई प्रधानमंत्री इस बात पर चर्चा करने से पीछे हटता।

राजीव गांधी पर भी आरोप लगा था लेकिन वे बेदाग निकले। 7 बार लोकसभा में JPC हो चुकी है, फिर ये क्यों डरते हैं?

Share This Article