राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी।

आयोग ने गत गुरूवार को ही राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के कार्यक्रम की घोषणा की थी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 15 जून से 29 जून तक दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों (Nomination papers) की जांच 30 जून को होगी और 02 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान 18 जुलाई को तथा मतगणना 21 जुलाई को करायी जाएगी।

Share This Article