धनबाद: जिले के एक परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर वहां तैनात शिक्षकों द्वारा अजीबोगरीब निर्णय लेने के मामले के बाद अब जिले में बवाल मच गया है।
इस मामले में एक युवक को परीक्षा केंद्र इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि वह माथे पर तिलक (Tilak) लगाकर आया था।
पीके राय कॉलेज (PK Rai College) के परीक्षा केंद्र पर हुई घटना के बाद BBMKU के डीन ह्यूमैनिटी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
इसके बाद अब NSUI ने भी नाराजगी जताते हुए इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर डाली है। हालांकि बढ़ते विरोध को देखते हुए इसमें जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
हिंदी विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीके राय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर मुकुल रविदास पर आरोप है कि तिलक लगा कर परीक्षा देने पहुंचे छात्र को उन्होंने क्लास से यह कह कर निकाल दिया कि पहले वह अपना तिलक पोछ कर आएं। मामला मीडिया में आने के बाद छात्र संघों ने भी मामले की जांच की मांग की है।
गुरुवार को NSUI की टीम ने तिलक लगाने पर उठे राजनीतिक विवाद (Political controversy) की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए तथा सच्चाई को सामने लाने की मांग की है।
पूरे मामले पर कुलपति ने कहा है कि वह जांच कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुकुंद रविदास (Mukund Ravidas) के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए तो उन पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।