पलामू में निषेधाज्ञा लागू, SDO ने दिए निर्देश

0
21
Advertisement

मेदिनीनगर : रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सदर एसडीओ राजेश कुमार साह ने शनिवार को अनुमंडल में विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।

एसडीओ ने जुलूस गुजरने वाले मार्गों के दोनों तरफ स्थित घर के छतों पर इट-पत्थर रखने पाबंदी लगा दी है।

उन्होंने कहा है कि इसकी जांच कभी भी जिला प्रशासन के व्यक्ति द्वारा या ड्रोन कैमरा से किया जा सकता है।

विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिकोण से एसडीओ ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

इसके तहत कोई भी व्यक्ति घातक हथियार एवं आग्नेयास्त्र लेकर नहीं चल सकेगा।

सभी अखाड़ा के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जुलूस में लाउडस्पीकर से अश्लील गाने एवं भड़काऊ नारे पर प्रतिबंध रहेगा। निषेधाज्ञा के तहत रात्रि 10 बजे के बाद जुलूस निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।