नई दिल्ली : केंद्र सरकार (Central government) की सत्ताधारी दल BJP के दो सदस्यों की पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर उभरे बड़े कूटनीतिक विवाद के बीच ईरान ने अपने विदेश मंत्री की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद अपने पुराने बयान से हटकर गुरुवार को अपना रुख बदल लिया है।
ईरान के पहले के बयान में दावा किया गया था कि उसके विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन को NSA डोभाल ने बताया था कि जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर यह विवादित बयान दिए हैं, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इन पंक्तियों का अब ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट (Website) में कोई उल्लेख नहीं है।