रांची में रथ मेला आयोजन को लेकर झारखंड हाई में जनहित याचिका

News Aroma Media
1 Min Read

रांची:  झारखंड हाई कोर्ट (High Court) में सोमवार को रथ मेला का आयोजन कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है।

अधिवक्ता धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने याचिका दायर करते हुए पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की।

धीरज ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि यह मेला ऐतिहासिक है, जो हज़ारों लोगों के रोजगार (Employment) से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही इस पर कोई रोक भी नहीं लगनी चाहिए।

Share This Article