भारत

पंजाब सरकार भगवत मान ने किया बड़ा ऐलान, मुफ्त बिजली और 2.5 लाख नौकरियां देंगी सरकार

PUNJAB BUDGET 2023 : पंजाब (Punjab) में चल रहा बजट सत्र (Budget Session), ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री भगवत मान (Bhagwat Maan) ने 2023 -24 का बजट पेश करते हुए राज्य वासियों के लिए कई बड़ी सौगात लेकर आए हैं।

इस बजट में शिक्षा का बजट 12 प्रतिशत और स्वास्थ्य का 11 प्रतिशत बढ़ाया है। वहीं मुफ्त बिजली (Free Electricity) के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए बजट में 9331 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मान सरकार के वित्त मंत्री (Finance Minister) हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) के लिए 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ का बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने किसानों, युवाओं और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई ऐलान किए हैं।

क्या कुछ खास है पंजाबवासियों आइए जानते हैं बजट की बड़ी बातें…

– बजट भाषण (Budget Speech) के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का अपना वादा पूरा किया है। Free Electricity के लिए भगवंत मान सरकार ने 9331 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) के लिए 7,780 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

– स्कूल और हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए मान सरकार (Mann Sarkar) ने 17072 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है। यह पिछले साल के बजट से 12 प्रतिशत ज्यादा है। राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए 990 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

– किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य में एक नई कृषि नीति बनाई जाएगी। इसके लिए एक्सपर्ट्स की कमिटी (Experts Committee) बनाई गई है। इसके साथ ही पराली (Stubble) के इंतजाम के लिए भी 350 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही फसल बीमा योजना शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।

– स्वास्थ्य बजट (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) के लिए 4781 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। यह पिछले बजट के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। रोजगार और स्किल डेवलपमेंट (Employment and Skill Development) के लिए 231 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है।

– मान सरकार (Mann Sarkar) ने बजट भाषण में दावा किया है कि एक साल के कार्यकाल में 26797 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। वहीं 22594 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही 11 महीनों के दौरान 41043 करोड़ के 2295 निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे राज्य में तकरीबन 2.5 लाख लोगों की नौकरियों का रास्ता खुला है।

– पुलिस और कानून-व्यवस्था (Law and order) के लिए मान सरकार ने 10 हजार 523 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। पिछली बार से यह 11 प्रतिशत ज्यादा है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) से निपटने के लिए 30 करोड़ और पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती जिलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 40 करोड़ दिए गए हैं। पहली बार बॉर्डर एरिया (Border Area) के लिए बजट प्रावधान की बात कही जा रही है। पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 64 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

– इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) यानी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मान सरकार ने बजट में खास तवज्जो दी है। इसके लिए 26 हजार 295 करोड़ का प्रावधान है। पिछले बजट के मुकाबले यह 13 प्रतिशत ज्यादा है।

– ग्रामीण विकास (Rural Development) और पंचायतों के लिए 3319 करोड़ और स्थानीय शासन एवं नगरीय विकास के लिए 6596 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

– औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी (Subsidy) वाली बिजली देने के लिए मान सरकार ने 2700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।

– भगवंत मान सरकार ने 2022-23 के दौरान पंजाब में प्रति व्यक्ति आय में 7.40 प्रतिशत के इजाफे का दावा किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker