प्योर EV ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 140 Km की रेंज

News Aroma Media
2 Min Read
ETRYST 350 Launch : प्योर EV ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक एट्रीस्ट 350 (ETRYST 350) भारतीय बाजार में पेश किया है।
इसकी EX-Showroom कीमत 1,54,999 लाख रुपए है। फिलहाल इस ई-बाइक को मेट्रो सिटी और टियर-1 सिटी में भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 आइए जानते हैं इस ई-बाइक के फीचर्स के बारे में..

ETRYST 350

बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी

कंपनी का मानना है कि ये 150cc की प्रीमियम मोटरसाइकिलों से सीधा मुकाबला करेगी। प्योर EV बाइक की बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है।
ETRYST 350

कलर ऑप्शन

इस ई-बाइक में इकॉनोमिकल और हाई परफॉर्मेंस मोड दिए हैं, जिससे ट्रैवल को अपने हिसाब से बेहतर कर सकते हैं। प्योर एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को हैदराबाद के प्लांट में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है।
ETRYST 350

मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 km/h

प्योर एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 km/h है। वहीं, फुल चार्ज होने के बाद ये 140 किमी की रेंज देती है। इसमें 3.5 kWh की बैटरी दी है, जो AIS 156 के हिसाब से तैयार किया गई है। इस बाइक की Top Speed 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
ETRYST 350
Share This Article