पुतिन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और PM मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ की फोन पर बातचीत

0
27
Saudi Arabia's Crown Prince and PM Mohammed bin Salman Al Saud
#image_title
Advertisement

मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने व्यापार, आर्थिक सहयोग, निवेश और ऊर्जा में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (Crown Prince and Mohammed Bin Salman Al Saud) के साथ फोन पर बातचीत की।

नेताओं ने शुक्रवार को कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्रेमलिन द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि नेताओं ने शुक्रवार को कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की और वैश्विक तेल बाजार में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ओपेक प्लस तंत्र (Opac Plus System) में समन्वय के स्तर पर संतोष व्यक्त किया।

बातचीत के दौरान दोनों पक्ष सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क बनाने पर सहमत हुए।