फटाफट तैयार होने वाला उत्तपम सेहत के लिए भी लाभदायक, जानें बनाने की आसान रेसिपी 

Uttpam Recepies: उत्तपम को किसी भी टाइम बनाकर खा सकते हैं। ये फटाफट तैयार होने वाला नाश्ता है। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है। आज हम जानेंगे उत्तपम की आसान रेसिपी

ओट्स उत्तपम बनाने के लिए सामग्री-

Quickly prepared uttapam is also beneficial for health, learn easy recipes to make

1 कप ओट्स
1/2 कप सूजीएक चुटकी हींंग
1 कप दही1 टी स्पून जीरा
1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी खाने वाला सोडा(जरूरत के मुताबिक)
पानी
1 प्याज़, बारीक कटा हुआ
1 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
1 मीडियम शिमला मिर्च
1/2 टी स्पून हरी मिर्च
स्वादानुसार नमक
2 टी स्पून एक्ट्रा ​वर्जिन ऑलिव आयल
3/4 टी स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ

ओट्स उत्तपम बनाने कि विधि-

Quickly prepared uttapam is also beneficial for health, learn easy recipes to make

ओट्स और सूजी को मिक्स में पीस लें और हींग डालें। इसके बाद आप इसमें दही, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, सोडा, अदरक और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।
Quickly prepared uttapam is also beneficial for health, learn easy recipes to make
अब आप इस बैटर को 10 मिनट के लिए साइड में रख दें। इसके बाद इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक डालें। अब अच्छे से मिला लें।
इसके बाद नॉन स्टिक पैन को गर्म करके उस पर थोड़ा तेल लगाएं, अब थोड़ा सा बैटर डालें और उसे फैलाएं। जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो उत्तपम को पलटकर दूसरी तरफ से भी पकाएं। अब हरा धनिया डालकर गार्निश कर नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।
x
Scroll to Top

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464