पणजी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को गोवा स्थित फर्म ‘शेड्स केनेल’ (‘Shades Kennel’) से चार महीने के जैक रसेल टेरियर्स नस्ल के डॉग्स (Jack Russell Terriers Dogs) (नर-मादा जोड़ी) को खरीदा।
बुधवार रात गोवा पहुंचे राहुल गांधी ने उत्तरी जिले के मापुसा में ‘शेड्स केनेल’ का दौरा किया और दो पिल्लों को खरीदा। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी विशेष रूप से इन कुत्तों को खरीदने के लिए गोवा आए थे।
IANS से बात करते हुए ‘शेड्स केनेल’ की शरवानी पित्रे ने कहा कि राहुल गांधी के ऑफिस ने उन्हें कुत्तों के बारे में पूछताछ करने के लिए बुलाया था। गुरुवार को वह अचानक आए और कुत्तों को अपने साथ ले गए।
बॉलीवुड सितारों ने भी उनसे की खरीदारी
उन्होंने बताया कि हमने कुत्ते की इस नस्ल को भारत में पेश किया है। बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) ने भी उनसे खरीदारी की है। भारत में जहां भी इस नस्ल के कुत्ते हैं, उसकी आपूर्ति हमने की है। यह शिकार करने वाली नस्ल है और बुद्धिमान भी है।
जैक रसेल टेरियर (Jack Russell Terrier) का एक अनोखा रिकॉर्ड है, यह ग्रेट ब्रिटेन में बेहद लोकप्रिय है। इसे मुख्य रूप से चूहों का शिकार करने के लिए पाला गया था। इसका वजन लगभग 4 से 7 किलोग्राम और ऊंचाई लगभग 25 सेमी होती है।
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले Congress के वरिष्ठ नेताओं में से एक ने बताया कि उन्हें पालतू जानवर बहुत पसंद हैं। अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान वह उनके साथ कुछ समय बिताते थे।