राहुल गांधी ने दिया एम्बुलेंस को रास्ता, भारत जोड़ो यात्रा कुछ देर के लिए रोकी

0
21
AMBLUNCE
Advertisement

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष (Former Congress President) गांधी (Gandhi) ने शनिवार को अपोलो अस्पताल (Hospital) के पास एक एम्बुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा कुछ देर के लिए रोक दी।

एम्बुलेंस (Ambulance) को जाने देने के लिए राहुल कुछ देर सड़क पर रुके रहे। उन्होंने साथी यात्रियों से भी एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए कहा।

भारत जोड़ो यात्रा ने सुबह हरियाणा (Haryana) के बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) से दिल्ली में प्रवेश किया था। यह यात्रा दिल्ली (Delhi) में बदरपुर बॉर्डर से 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और लाल किले के पास समाप्त होगी।

इस दौरान यह आश्रम चौक निजामुद्दीन इंडिया गेट आईटीओ लाल किला और राज घाट से होकर गुजरेगी। भारत जोड़ो यात्रा पहले ही लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।