HomeUncategorizedजातीय जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल ने चुनौती...

जातीय जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल ने चुनौती के अंदाज में…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की मांग की और यह भी वादा किया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र (‘India’ Coalition Center) में सत्ता में आता है, तो महिला आरक्षण विधेयक तुरंत लागू किया जाएगा।

जयपुर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जाति आधारित जनगणना से पूरी जानकारी मिलेगी कि भारत में किस जाति के लोगों की कितनी संख्‍या है, कितनी महिलाएं किस जाति से हैं और कितने OBC हैं, कितने दलित हैं, कितने आदिवासी हैं, कितने अल्पसंख्यक हैं और कितने सामान्य वर्ग के हैं।” प्रधानमंत्री 24 घंटे OBC की बात करते हैं।

अगर हम OBC के सम्मान की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री जातीय जनगणना (Caste Census) से क्यों डरते हैं।”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश का नाम बदलना चाहती है। “वे इंडिया का नाम बदलकर भारत करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि नाम बदलना जनता को स्वीकार्य नहीं है, तब उन्होंने इसे रोक दिया और अचानक महिला आरक्षण विधेयक ले आए, ताकि अडानी-अंबानी पर बात न हो और लोग CAG रिपोर्ट को भी भूल जाएं।”

उन्होंने कहा, “पूरा विपक्ष महिला आरक्षण का समर्थन करता है। हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो, लेकिन भाजपा इसे 10 साल बाद लागू करना चाहती है।

90 अधिकारियों में से केवल तीन ही OBC

मोदी OBC वर्ग को भागीदारी देना चाहते हैं, लेकिन जातीय जनगणना कराने से पीछे हट रहे हैं। अगर BJP के लोग वोट मांगने आएं तो उनसे पूछिए कि वे जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रहे हैं।”

OBC पर राहुल गांधी ने कहा, ”जब मैंने रिसर्च किया तो पता चला कि हमारे संस्थानों में OBC , दलित और आदिवासी वर्ग की भागीदारी कितनी है? आज भारत को प्रधानमंत्री सहित 90 अधिकारी चला रहे हैं। हर मंत्रालय को सचिव चलाते हैं।

प्रधानमंत्री OBC की बात करते हैं, लेकिन सच्‍चाई यह है कि इन 90 अधिकारियों में से केवल तीन ही OBC हैं। इन तीनों के पास भारत के बजट का केवल पांच प्रतिशत है।”

तुरंत महिला आरक्षण बिल लागू करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राहुल गांधी ने कहा, ”जंगल में शेर देखने के लिए कई घंटे मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन मेरे सामने हजारों शेर बैठे हैं।”

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार ने चिरंजीवी योजना जैसी कल्‍याणकारी स्वास्थ्य योजना दी है और रसोई गैर सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दिया जाता है।

कार्यकर्ता सरकार के इन सभी कार्यों के बारे में जनता के पास जाकर उन्‍हें बताएं, वे बताएं कि अन्‍य राज्‍यों की भाजपा सरकार और कांग्रेस की सरकार में क्‍या फर्क है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ”अगर 2024 में कांग्रेस की सरकार आती है तो हम तुरंत महिला आरक्षण बिल लागू करेंगे।

मल्लिकार्जुन ने कहा…

नए संसद भवन के उद्घाटन के समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया गया था। यह राष्ट्रपति का अपमान है। उन्हें इसलिए आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि वह आदिवासी हैं।”

उन्होंने कहा कि जब रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति (Ramnath Kovind President) थे तो उन्हें संसद भवन के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, क्योंकि उनकीीजाति को समाज में अछूत माना जाता है। मल्लिकार्जुन ने कहा, “ये इस तरह की सोच वाले लोग हैं कि जब अछूत जाति के कोई नेता आते हैं तो उनके जाने के बाद उस जगह को गंगाजल से धोते हैं।”

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...