Rahul Gandhi: सियासत में फेर बदल तो सभी लोग देख रहे है। लेकिन इस बार राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है। राहुल गाँधी ने इस बार BJP से लड़ने के लिए INDIA नाम का इस्तमाल किया है।
इंडिया और नरेंद्र मोदी के बीच लड़ाई
देश का पूरा का पूरा धन चंद लोगों के हाथ में है। लड़ाई NDA और INDIA के बीच है। INDIA और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच है। लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है। हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे।
राहुल गांधी ने यह बातें संयुक्त विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करते हुए कहीं। राहुल गांधी ने कहा कि आज बहुत सार्थक काम हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन का नाम INDIA रखने के पीछे की वजह भी बताई।
लड़ाई BJP और INDIA की है
राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।
नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और INDIA के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान (Action Plan) तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।
INDIA नाम आखिर कैसे पड़ा?
विपक्ष के 26 दलों की बैठक के बाद Rahul Gandhi ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब हम चर्चा कर रहे थे, तो हमने खुद से ये सवाल पूछा कि लड़ाई किसके बीच है। यह लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच नहीं है।
देश की आवाज के लिए लड़ाई
देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है। यह देश की आवाज के लिए लड़ाई है। इसीलिए यह ‘INDIA’ नाम चुना गया।उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई हिंदुस्तान (Hindustan) के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है।