रामगढ़: अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को जिला अंतर्गत पतरातु, रामगढ़, गोला एवं मांडू प्रखंड में जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, अंचल अधिकारी पतरातु शिव शंकर पांडे, अंचल अधिकारी गोला अनिल कुमार, अंचल अधिकारी मांडू जय कुमार राम तथा अंचल अधिकारी दुलमी पंकज कुमार के द्वारा वृहद रूप से अवैध बालू के उठाव के प्रति वाहनों की जांच की गई।
जांच अभियान के दौरान पतरातू प्रखंड से 13, गोला प्रखंड से 2 तथा रामगढ़ क्षेत्र से 4 वाहनों को अवैध रूप से बालू के उठाव करने का दोषी पाया गया। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से बालू के उठाव के विरुद्ध छापेमारी के दौरान अलग अलग प्रखंडों से कुल 19 वाहनों को पकड़ा गया है।
जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को जब्त करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार वैसे सभी क्षेत्रों जहां से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है में जांच अभियान चलाया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस में दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।