बिहार

पटना के PFI कार्यालय में छापेमारी

पटना: देश विरोधी साजिश और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के खतरनाक मंसूबों को पाले दो संदिग्ध आतंकियों (Terrorists) की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पटना में छापेमारी हुई।

जांच एजेंसियों और एटीएस (Investigative Agencies and ATS) की टीम ने पीरबहोर थानाक्षेत्र के सब्जीबाग में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यालय में छापेमारी की।

 तीनों को हिरासत में लेने या पकड़े जाने की पुष्टि नहीं

आठ सदस्यीय ATS की टीम को सूचना मिली कि सब्जीबाग में पीएफआई का कार्यालय है। इस पर टीम ने छापेमारी (RAID) की और मकान मालिक सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्यालय से बैनर और पोस्टर सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी हैं।

इससे पूर्व पटना के फुलवारीशरीफ में अतहर और जल्लालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद शमीम अख्तर, शबीर मलिक और ताहिर अहमद को PFI की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है।  हालांकि, पुलिस ने अभी तीनों को हिरासत में लेने या पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker