राजधानी रांची की बढ़ाई गई सुरक्षा, ATS और पुलिस ने होटल, लॉज में की छापेमारी

0
384
Advertisement

रांची: राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रांची पुलिस ने ATS के साथ मिलकर देर रात तक शहर के विभिन्न होटल, लॉज समेत कई जगहों में छापेमारी की गई।

एसएसपी के आदेश के बाद राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को झंडोत्तोलन करेंगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Diwali 2020: Tight Security in Ranchi Ahead Diwali and Dhanteras Special Attention at Hotspot

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एसएसपी ने समारोह की तैयारियों को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि समारोह स्थल और आसपास के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

समारोह की सुरक्षा में 4 आईपीएस, सैट डीएसपी सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इनमें 40 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं, कार्यक्रम स्थल की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।