राजकुमार संतोषी की नई फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का ऐलान

0
26
Gandhi Godse
Advertisement

मुंबई: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को घायल ,दामिनी, घातक, चाइना गेट, लज्जा, खाकी जैसी कई धमाकेदार और सशक्त फिल्में देने वाले फिल्ममेकर (Filmmaker) राजकुमार संतोषी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान गुरुवार को कर दिया।

राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की नई फिल्म का टाइटल (Title) होगा ‘गांधी गोडसे एक युद्ध।’ फिल्म के Title से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के जरिये महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधाराओं को बखूबी तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा।

Gandhi Godse Ek Yudh

फिल्म के स्टारकास्ट की कोई डिटेल सामने आई है

फिल्म के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट (Release Date) की भी घोषणा मेकर्स ने कर दी है। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर यानी 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। पीवीआर पिक्चर्स (PVR Pictures) के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का संगीत एआर रहमान देंगे ।

फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही फिल्म के स्टारकास्ट (Starcast) की कोई डिटेल सामने आई है।