नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने शुक्रवार को उच्च सदन के पांच नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के नवनिर्वाचित सदस्य शामिल हैं।
सभापति ने राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ (Oath) दिलाई। आन्ध्र प्रदेश के निरंजन रेड्डी सिरगापुर, रेगा कृष्नैया शामिल हैं।
तेलंगाना से दामोदर राव दिवकोंडा और बी पार्थसारथी रेड्डी और ओडिशा निरंजन बिशी ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।
रेगा कृष्नैया दामोदर राव दिवकोंडा और पार्थसारथी रेड्डी ने तेलगू में शपथ ली ।जबकि निरंजन रेड्डी सिरगापुर ने अंग्रेजी में शपथ ली।
निरंजन बिशी ने ओड़िया में शपथ ली। सुभाष चंद्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में वह जीत कर आये हैं।
नवनिर्वाचित सदस्यों (newly elected members) के शपथ ग्रहण के दौरान उपसभापति डॉ हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन समेत राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।